युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को बाहर निकालेगी सरकार- जयराम

युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को बाहर निकालेगी सरकार- जयराम

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यूक्रेन के विभिन्न शहरों में फंसे भारतीय छात्रों के परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा है कि सरकार हर हाल में युद्धग्रस्त क्षेत्रों से सभी छात्रों को बाहर निकालेगी।

सीएम जयराम ठाकुर ने आभासी माध्यम से उन परिजनों और अभिभावकों से बात की, जिनके बच्चे अभी भी यूक्रेन में हैं और भारत आना चाहते हैं। स्वदेश लौट चुके कुछ छात्र भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़े, जिन्होंने मुख्यमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए और कुछ सुझाव दिए।

उन्होंने स्वदेश लौट चुके भारतीय नागरिकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि जो बच्चे अभी भी मुश्किल हालात में फंसे हैं, वे सुरक्षित जगहों पर बने रहें, भारत सरकार उन्हें निकालने की व्यवस्था कर रही है।

श्री ठाकुर ने कहा, " प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं पूरी हलचल पर नजर रखे हुए हैं और भारत सरकार के चार मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में पहुंचे हुए हैं, ताकि वहां आ रहे भारतीयों को स्वदेश लाया जा सके।"

उन्होंने यूक्रेन में फंसे छात्रों की हिम्मत बढ़ाते हुए कहा कि सभी छात्र भारतीय दूतावासों से संपर्क में रहें और वहां से निर्देश मिलने पर ही कहीं जाएं। बिना मदद के किसी तरह का पलायन करना खतरनाक हो सकता है।

वार्ता

epmty
epmty
Top