एनकाउंटर में गैंगस्टर ढेर-मर्डर के चार मामलों मे था वांटेड- पुलिस अफसर

एनकाउंटर में गैंगस्टर ढेर-मर्डर के चार मामलों मे था वांटेड- पुलिस अफसर

अमृतसर। मर्डर के चार मामलों में वांटेड चल रहा गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर हो गया है। हेरोइन की बरामदगी कराने गया गैंगस्टर जंगल में पहले से छुपाकर रखी गई चाइनीज पिस्टल से पुलिस के ऊपर गोलियां दागते हुए वहां से भाग रहा था। गैंगस्टर की गोली से पुलिस अफसर के घायल होने के बाद की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से गैंगस्टर की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गैंगस्टर की गोली लगने से घायल हुए अफसर की अस्पताल में हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिन्दर सिंह ने बताया है कि पंजाब में अमृतसर के जंडियाला गुरु में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में गैंगस्टर अमृतपाल अमरी को पुलिस द्वारा मार गिराया गया है। पुलिस के हाथों ढेर हुआ गैंगस्टर मर्डर के तीन मामलों में शामिल था, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थीं। जंडियाला गुरु के भगवा गांव का रहने वाला 23 वर्षीय अमृतपाल मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने नहर के किनारे हेरोइन छुपा कर रखी है। हेरोइन की रिकवरी के लिए पुलिस की टीम जब उसे साथ लेकर मौके पर पहुंची तो वहां पर अमृत पाल ने पहले ही चाइनीज पिस्टल छुपा कर रखी हुई थी।

हेरोइन निकालने के बहाने अमृत पाल ने वहां पर रखी पिस्तौल निकाल कर पुलिस के ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी और हथकड़ी समेत वहां से भागने लगा। अमृतपाल की गोली से पुलिस के अफसर के जख्मी होने के बाद पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा। लेकिन वह पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भागता रहा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग में जब गोली चलाई तो गोली लगने से अमृतपाल की मौत हो गई। पुलिस ने गैंगस्टर द्वारा फायरिंग में इस्तेमाल की गई चाइनीज पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतिन्दर सिंह ने बताया है कि पुलिस के हाथों ढेर हुआ अमृतपाल फिलहाल किस गैंग से जुड़ा हुआ था? पुलिस इस संबंध में विस्तृत जांच कर रही है। गैंगस्टर के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए पुलिस अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर होना बताई जा रही है।



epmty
epmty
Top