मनी लांड्रिंग मामले में ED की कार्यवाही- शिल्पा शेट्टी का फ्लैट कुर्क

मनी लांड्रिंग मामले में ED की कार्यवाही- शिल्पा शेट्टी का फ्लैट कुर्क

मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बॉलीवुड एक्ट्रेस एवं उनके पति की तकरीबन 98 करोड रुपए की प्रॉपर्टी कुर्क कर लिया गया है।

बृहस्पतिवार को वर्ष- 2002 के बिटकॉइन पाॅन्जी स्कीम घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एवं उसके पति राज कुंद्रा की तकरीबन 98 करोड रुपए की प्रॉपर्टी को कुर्क कर लिया गया है।

ईडी द्वारा कुर्क की गई इस संपत्ति में शिल्पा शेट्टी का जुहू स्थित फ्लैट एवं राज कुंद्रा के नाम पर रजिस्टर बंगले के अलावा इक्विटी शेयर भी शामिल है। बृहस्पतिवार को कुर्की की कार्यवाही करने वाली प्रवर्तन निदेशालय ने सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक पर की गई पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय ने वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड एवं दिवंगत आरोपी अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, शिल्पी भारद्वाज एवं महेंद्र भारद्वाज तथा अन्य के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस एवं दिल्ली पुलिस में दर्ज कई एफआईआर के आधार पर पिछले दिनों जांच शुरू की थी।

epmty
epmty
Top