पिछले 15 साल में बिहार के सभी इलाकों में किये तरक्की के काम : नीतीश कुमार

पिछले 15 साल में बिहार के सभी इलाकों में किये तरक्की के काम : नीतीश कुमार
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पंद्रह साल में राज्य के सभी इलाकों में तरक्की के काम किए हैं।

नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री झा अश्विनी कुमार चौबे और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ऑनलाइन उपस्थिति में पारादीप-मुजफ्फरपुर एलपीजी पाइपलाइन के दुर्गापुर-बांका खंड तथा बांका और पूर्वी चंपारण जिले में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्रों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने पिछले पंद्रह वर्ष में राज्य के सभी क्षेत्रों में विकास के काम किए हैं। राज्य के अधीन का कोई भी क्षेत्र इससे छूटा नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विकास कार्य में केंद्र की ओर से भी मदद की गई है। कई योजनाओं की शुरुआत कराई गई है, जिससे बिहार के लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बिहार जिस विकास की राह पर चल रहा है उस पर और तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बिहार अभी पिछड़ा राज्य है, उसे विकसित राज्य बनने में इससे सहायता मिलेगी। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

epmty
epmty
Top