कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से वृद्धि

कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से वृद्धि

नई दिल्ली ।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि देखी गयी। यहां पर पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,35,778 हो गयी तथा एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 25,041 तक पहुंच गया। दिल्ली में सक्रिय मामलाें की संख्या घटकर अब 573 रह गयी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी में संक्रमण दर मामूली बढ़कर 0.09 फीसदी हो गयी और मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है।

दिल्ली में उक्त अवधि में एक और मरीज की मौत होने से मृतकोें का आंकड़ा बढ़कर 25041 हो गया। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

दिल्ली में इस दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी को 69 और मरीजों ने मात दी तथा इसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 14,10,164 हो गयी है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 67817 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें आरटीपीसी के 43,216 नमूने और रैपिड एंटीजन नमूनों की संख्या 24,601 है। राजधानी में अभी तक कुल 95,51,820 डोज लग चुकी है। पिछले 24 घंटों की अवधि में राजधानी में 48,617 लोगों को काेरोना वायरस का टीका लगाया गया, जिनमें से कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या 22,237 और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 26,380 रही। दिल्ली में होम आइसोलेशन में रहने वालों की संख्या घटकर 167 रह गयी है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में 12,587 कोविड बेड उपलब्ध हैं, समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में 3,871 और समर्पित कोविड स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में 177 बेड हैं।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान दिल्ली में 20 अप्रैल को एक दिन में इसके संक्रमण के सर्वाधिक 28,395 दर्ज किए गए थे।

वार्ता





epmty
epmty
Top