कांग्रेस बात बदलाव की करती है जबकि दोस्ती भाजपा से निभाती है : सुनैना

कांग्रेस बात बदलाव की करती है जबकि दोस्ती भाजपा से निभाती है : सुनैना

आदमपुर, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) महिला विंग की प्रदेश महासचिव सुनैना चौटाला ने कहा है कि कांग्रेस बात तो देश में राजनीतिक बदलाव की करती हैं जबकि दोस्ती भारतीय जनता पार्टी से निभाती है। कांग्रेस का यह चलन बेहद पुराना है, इसी धर्म को आदमपुर उपचुनाव में निभाया जा रहा है।

सुश्री चौटाला आज यहां अपने जनसंपर्क अभियान के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रही थी। इस दौरान उनके साथ प्रदेश सचिव उर्मिला हुड्डा,अनु शर्मा व सुशीला गोदारा भी थीं।

सुश्री चौटाला ने कहा कि कांग्रेस ने आदमपुर उपचुनाव में ऐसे बाहरी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है जिसने पिछले 13 सालों से इस क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली जबकि भारतीय जनता पार्टी ने विदेश में अधिकांश जीवन व्यतीत करने वाले युवक को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं दूसरी ओर कमेरे, किसान,मजदूर व दलित की हितेषी इंडियन नेशनल लोकदल ने एक किसान पुत्र कुरड़ाराम नंबरदार को अपना प्रत्याशी बनाया है जो गांव गरीब किसान की हालात को अच्छी तरह समझता व जानता है। उन्होंने बताया कि कुरड़ाराम ने क्षेत्र के किसानों के लिए सिंचित जल व अन्य मांगों को लेकर लंबा संघर्ष किया है जिससे हर गांव में उनकी पहचान है और उनके चाहने वाले लोग हैं इससे साफ जाहिर होता है कि इनेलो प्रत्याशी कुरड़ाराम नंबरदार विजयश्री हासिल करेंगे ।

परिवारवाद की राजनीति को बढ़ावा देने के सवाल के उत्तर में सुश्री चौटाला ने कहा स्वर्गीय चौधरी देवी लाल लोकप्रिय नेता थे उनके नेतृत्व वाले दल ने किसी एक सीट की बजाय हरियाणा, राजस्थान ,पंजाब सहित विभिन्न राज्यों में अपने उम्मीदवार उतारे जबकि भजनलाल परिवार सिर्फ आदमपुर तक सिमट कर रह गया और अबकी बार यहां से भी हारता नजर आ रहा है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा इनेलो को वोट काटु पार्टी कहना सरासर गलत है।

epmty
epmty
Top