कॉग्निजैंट -सरकारी स्कूलों को दिए टैबलेट और लैपटॉप

कॉग्निजैंट -सरकारी स्कूलों को दिए टैबलेट और लैपटॉप

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजैंट ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के सरकारी स्कूलों को करीब दो करोड़ रुपए के टैबलेट्स और लैपटॉप दान दिए है।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि

हरियाणा में गुरुग्राम के जैकबपुरा के गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित एक समारोह में सरकारी स्कूलों को 609 टैबलेट्स एवं 20 इंटरनेट इनेबल्ड लैपटॉप दान किए गए है।

एनसीआर में यह वितरण अभियान कॉग्निजैंट के देशव्यापी 'डिजिटल स्कूल्स' अभियान का हिस्सा है, जो निर्माण संगठन के साथ साझेदारी में क्रियान्वित किया जा रहा है।

कॉग्निजैंट द्वारा लॉन्च किए गए 'डिजिटल स्कूल्स' अभियान का उद्देश्य डिजिटल अंतर को दूर करना एवं सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों को शिक्षा की उपलब्धता प्रदान करना है।

उत्तर प्रदेश में यह अभियान क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 एवं 10 के 506 से ज्यादा विद्यार्थियों और 15 से ज्यादा स्कूली टीचर्स को लाभान्वित करेगा। कॉग्निजैंट ने इन डिजिटल सेवाओं के लिए 93.3 लाख रुपए का योगदान दिया है।

हरियाणा में यह अभियान क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 एवं 10 के 609 से ज्यादा विद्यार्थियों और 25 से ज्यादा स्कूली शिक्षक को लाभान्वित करेगा। कॉग्निजैंट ने इन डिवाइसेस के लिए 1.08 करोड़ ररुपए से ज्यादा योगदान दिया है।

डिजिटल स्कूल अभियान के तहत, कॉग्निजैंट छह राज्यों के नौ शहरों में 6.7 करोड़ रुपयों की लागत से इंटरनेट युक्त 3,730 टेबलेट्स एवं 188 लैपटॉप का दान करेगा। निर्माण ऑर्गेनाईज़ेशन एवं सीबीएम इंडिया ट्रस्ट (दोनों गैरलाभकारी) को क्रियान्वयन पार्टनर बनाया गया। यह परियोजना अगले एक साल में चरणबद्ध रूप से तेलंगाना, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में निर्माण द्वारा एवं कोलकाता में सीबीएम इंडिया ट्रस्ट द्वारा क्रियान्वित की जाएगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top