माहौल बिगड़ने का प्रयास- हाथ में कलावा बंधा देख युवक की दौड़ा दौड़ाकर..

माहौल बिगड़ने का प्रयास- हाथ में कलावा बंधा देख युवक की दौड़ा दौड़ाकर..

बरेली। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पूर्व माहौल बिगड़ने का प्रयास करते हुए हाथ में कलावा बंधे युवक की दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की गई। सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो की जांच शुरू करते हुए कई युवकों के खिलाफ शांति भंग के धाराओं में कार्यवाही की है।

दरअसल सोशल मीडिया पर युवक की पिटाई का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र के छोटी बिहार कॉलोनी में रहने वाले युवक की पिटाई का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक 14 अप्रैल की रात युवक फिनिक्स मॉल में काम करने के बाद वहां पर काम करने वाली मुस्लिम समुदाय की एक युवती के साथ ड्यूटी समाप्त करके घर लौट रहा था। पीर बोडा मजार के पास पहले से खड़े युवकों ने पहले लड़की का नाम पूछा। उसके बाद युवक का नाम पता ज्ञात किया। लड़की के मुस्लिम और लड़के के हिंदू पता चलते ही पहले से खड़े लड़कों ने उसके हाथ में कलवा बंधा हुआ देखकर उसे पीटना शुरू कर दिया।

इज्जत नगर इंस्पेक्टर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अजहरूद्दीन, मोहम्मद शमी, रिजवान, अजमल तथा एक अन्य के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्यवाही की है। पीड़ित युवक के बयान पर भी पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की गई है युवक ने बताया है कि नाम पता पूछने के बाद उसे टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी गई है।

epmty
epmty
Top