बॉर्डर पर निगरानी कर रहा वायुसेना का मानव रहित प्लेन क्रैश

बॉर्डर पर निगरानी कर रहा वायुसेना का मानव रहित प्लेन क्रैश

जैसलमेर। मुख्यालय से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर बॉर्डर पर पाकिस्तान से लगे इलाके में निगरानी कर रहा वायुसेना का मानव रहित विमान क्रैश होकर नीचे गिर गया है। इस हादसे में फिलहाल किसी तरह के भारी नुकसान की कोई खबर नहीं मिल रही है।

बृहस्पतिवार को हुई एक बड़ी घटना के अंतर्गत जैसलमेर से तकरीबन 30 किलोमीटर दूर भारतीय वायुसेना का एक मानव रहित टोही विमान उस समय क्रैश हो गया जब यह प्लेन पिथला.जाजिया गांव के पास निगरानी करते समय रोजाणियों की ढाणी के पास क्रैश होकर नीचे आ गिरा। वायुसेना का मानव रहित प्लान क्रैश होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वायु सेना के अफसर के साथ मौके पर पहुंचे।

फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर क्रैश हुए प्लेन में लगी आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे वायुसेना के अफसर प्लेन के क्रैश होने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

epmty
epmty
Top