एक व्यक्ति को जलाकर मार डालने पर आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

एक व्यक्ति को जलाकर मार डालने पर आरोपी तांत्रिक गिरफ्तार

बैतूल । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में रुपए के लेनदेन के विवाद में एक तांत्रिक ने घर में सो रहे दंपत्ति पर पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना में कल रात एक व्यक्ति की मौत हो गई थी| पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को आज गिरफ्तार कर लिया।

सारणी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) महेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी मोतीनाथ बाबा निवासी हर्राढाना जो तांत्रिक का काम करता है, ने 17 जुलाई की रात को घर में सोते समय रामराव धुर्वे (45) एवं उसकी पत्नी रामबाई (40) निवासी सालीढाना को जान से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दम्पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किया, जहाँ कल रात रामराव धुर्वे की मौत हो गयी।

पुलिस ने शव का आज पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया। पुलिस ने फरार आरोपी तांत्रिक मोतीनाथ बाबा को गिरफ्तार कर लिया। एसडीओपी ने बताया कि रामबाई आरोपी को गुरुभाई मानती थी, इस कारण आरोपी का उनके घर आना जाना था। पुलिस पूछताछ में आरोपी तांत्रिक मोतीनाथ ने बताया कि रामबाई को मकान सुधारने के लिए उसने 11 हजार रुपए उधार दिए थे, वापस मांगने पर रामराव ने गोली मारने की धमकी दी थी, जिससे गुस्से मे आकर रात्रि में घर में सोते समय दम्पति पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी।

वार्ता

epmty
epmty
Top