लैंड स्लाइड से नेशनल हाईवे 33 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त- दिबांग....

लैंड स्लाइड से नेशनल हाईवे 33 का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त- दिबांग....

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली में हुए भीषण लैंड स्लाइड में नेशनल हाईवे- 33 का एक बड़ा हिस्सा भरबराकर ढह गया है, जिसकी वजह से चीन सीमा से लगे दिबांग वैली जिले का बाकी राज्य से संपर्क कट गया है।

बृहस्पतिवार को अरुणाचल के दिबांग वैली में हुई भीषण लैंड स्लाइड की घटना में नेशनल हाईवे 33 का बड़ा हिस्सा बह गया है। अरुणाचल के मुख्यमंत्री पेमा खांडू का कहना है कि हाईवे 33 के जरिए दिबांग वैली की कनेक्टिविटी पूरे देश व राज्य से होती है। मुख्यमंत्री ने तुरंत संपर्क स्थापित करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि हाईवे का बड़ा हिस्सा ढह जाने की वजह से फिलहाल खाने-पीने और अन्य जरूरी चीजों की किल्लत नहीं है लेकिन हाईवे की मरम्मत के लिए मौके पर तुरंत टीम को भेजा गया है।

अधिकारियों के मुताबिक दिबांग वैली में पिछले कई दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से हुनली एवं अनिनी के बीच नेशनल हाईवे 33 का एक बड़ा हिस्सा लैंड स्लाइड में ढह गया है।

epmty
epmty
Top