जंगली हाथियों का तांडव ले गया वृद्ध की जान-हमले में नाती गंभीर

जंगली हाथियों का तांडव ले गया वृद्ध की जान-हमले में नाती गंभीर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नौरोजाबाद। खेत में घुसकर तांडव मचा रहे जंगली हाथियों ने रोके जाने पर वृद्ध पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वृद्ध का नाती भी हाथियों के हमले का शिकार होकर जख्मी हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को उमरिया जनपद के मानपुर से सटे ग्राम गोवद्रे के पन्हाई तालाब का रहने वाला 65 वर्षीय अरुणोदय प्यासी अपने नाती के साथ खेतों की देखभाल के लिए जंगल की तरफ गया था। मौके पर हाथियों का झुंड जब उसे फसलों को तहस-नहस करते हुए दिखाई दिया तो उसने जंगली हाथियों को वहां से खदेड़ने का प्रयास किया।

फसलों को तहस-नहस करते हुए तांडव मचा रहे हाथी इससे क्रुद्ध हो गए और उन्होंने 65 वर्षीय वृद्ध और उसके नाती पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से जख्मी हुए वृद्ध की मौके पर जान चली गई।

इस नजारे को देखकर मौके की तरफ दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह फसलों को तहस-नहस करते हुए तांडव मचा रहे हाथियों को वहां से खदेड़ा और वृद्ध एवं उसके नाती को अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

नाती के पैर में आए फ्रैक्चर की वजह से चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले तकरीबन एक हफ्ते से हाथियों का झुंड जंगल में आया हुआ है। जिसके चलते दुल्हेरा, कंछोहा, बांसा एवं घघौर सहित कई गांव के किसानों के खेतों में घुसकर हाथियों का यह झुंड फसलों को बुरी तरह से तहस-नहस कर रहा है।

ग्रामीणों द्वारा हाथियों के झुंड के जंगल से निकलकर खेतों में पहुंचने की जानकारी कई बार वन विभाग को दी जा चुकी है। लेकिन समय रहते वन विभाग की ओर से तांडव मचाने वाले हाथियों के झुंड को भगाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं किए जाने की वजह से आज बुधवार को एक वृद्ध की जान चली गई है। जबकि उसके नाती को जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती होने को मजबूर होना पड़ा है।

रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top