2 वन कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट - 8 गिरफ्तार

2 वन कर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट -  8 गिरफ्तार

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति के पार्टी करने के दौरानदो वन कर्मियों के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बनाने के मामले में पीथमपुर क्षेत्र के 8 लोगों को आज गिरफ्तार किया गया।

बड़वाह के नगर निरीक्षक संजय द्विवेदी ने बताया कि वन मंडल बड़वाह के चोरल बीट के वनरक्षक जय सिंह सोलंकी की शिकायत पर आज धार जिले के बगदून थाना क्षेत्र के सुलावरा मंडलावरा निवासी सुनील मीणा और अर्जुन सोनेर समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्हें आज एक न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

शिकायत के मुताबिक 14 जुलाई को आरोपियों के बड़वाह क्षेत्र के जयन्तिमाता पुल के समीप जंगल में आकर बिना अनुमति के पार्टी करने की सूचना पर बीट गार्ड जय सिंह सोलंकी और सुरक्षाकर्मी दशरथ चौहान वहां गए थे। आपत्ति दर्ज किए जाने पर आरोपियों ने दोनों को जमकर पीटा और कपड़े फाड़ दिए और बंधक बना लिया था। इसके बाद सभी ने इत्मीनान से वहां बनाया गया भोजन भी किया। उन्होंने वन विभाग के महाशीर मछली पालन केंद्र के चौकीदार से बाटी भी बनवाई। इसके बाद बीट गार्ड को वे कार में बिठाकर ले गए और 2 किलोमीटर दूर जाकर छोड़ दिया था। इसके बाद दोनों घायलों ने उच्चाधिकारियों को सूचना देने के उपरांत प्रकरण दर्ज कराया था।

संजय द्विवेदी ने बताया कि वाहन के नंबर के आधार पर पुलिस बल को सुलावरा भेजा गया था, किंतु आरोपी फरार हो गए थे।

वार्ता

epmty
epmty
Top