102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को दी मात

102 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कोरोना वायरस को दी मात

शिमला । हिमाचल प्रदेश में भले की कोरोना संक्रमण के आंकड़े डरावने हों लेकिन राज्य में अनेक बुजुर्गों ने इस महामारी को मात देकर अन्य मरीजों की भी हिम्मत बढ़ाई है।

किन्नौर जिले के भावानगर निचार निवासी और कोराेना संक्रमित धर्मदासी(102) अपने जीवट की बदौलत इस बीमारी से बाहर निकल आई हैं और अब स्वस्थ हैं। उन्हें यहां आईजीएमसी अस्पताल से आज छुट्टी दे दी गई। अस्पताल के वरिष्ठ अधीक्षक डाॅ जनक राज ने बताया कि महिला गत 14 मई को कोरोना संक्रमित पाई गई थी। सांस लेने की दिक्कत, सरदर्द और बुखार के चलते उन्हें यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह तभी से अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की निगरानी में थीं क्योंकि इनके परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में नहीं था।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए यह एक हर्ष और गौरव की बात है। इतनी आयु के कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार करना अपने आप में एक चुनौती थी। लेकिन डॉक्टरों की अच्छी देखभाल से धर्मदासी कोरोना को हराने में सफल रहीं।

वार्ता

epmty
epmty
Top