किस क्षेत्र में कितनी नौकरी दी यह बताए भाजपाः अखिलेश यादव

किस क्षेत्र में कितनी नौकरी दी यह बताए भाजपाः अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि जुमलेबाजी से ध्यान भटकाने की स्किल में पारंगत भाजपा सरकार ने करोड़ों युवाओं की संभावनाओं, प्रतिभाओं और उम्मीदों को निराश किया है। प्रदेश में पूंजीनिवेश केवल कागजों पर एमओयू में आया है। जमीन पर एक भी उद्योग नहीं लगा।

मनरेगा में खुदाई का काम भी डिग्रीधारक युवकों के लिए रोजगार की तरह प्रचारित किया जा रहा है। पढ़े-लिखे नौजवानों के साथ इससे बड़ा छल और धोखा क्या होगा? अखिलेश ने कहा कि युवाओं का भविष्य अंधेरे में है। रोजगार के अवसर न तो सृजित हो रहे हैं और न ही इसकी संभावनाएं हैं। भाजपा सरकार नौजवानों के सपनों को तोड़ने वाली सरकार साबित हो रही है।

कई करोड़ रोजगार बांटने का दावा करने वाली भाजपा ये आंकड़े देने से क्यों घबराती है कि किस क्षेत्र में किसे, कितना रोजगार दिया? झूठे दावों की पोल न खुले, इसलिए मुख्यमंत्री तुकबंदी में प्रधानमंत्री को शामिल करने में संकोच नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों को राहत पहुंचाने के लिए श्रमिकों की सुरक्षा एवं सम्मान से संबंधित प्रावधान श्रम कानूनों से हटा दिए हैं। उनका दिहाड़ी वेतन घटा दिया है। श्रमिक अब मालिकों का बंधुआ बन कर रह जाएगा।

अखिलेश ने पूर्व मंत्री व सपा नेता धूरा राम के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। अखिलेश ने कहा, 64 वर्षीय धूरा राम कर्मठ और लोकप्रिय नेता थे। वह सन् 1993, 2002 और 2007 में रसड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। वह 26 अगस्त, 2019 को समाजवादी पार्टी में शामिल हुए थे।

(हिफी न्यूज)

epmty
epmty
Top