भारत ने निकाली फिरंगियों की हेकडी- 5 वें टेस्ट में बजा बैजबाल का...

भारत ने निकाली फिरंगियों की हेकडी- 5 वें टेस्ट में बजा बैजबाल का...

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही भारत ने इंग्लैंड की हवा खराब करते हुए उसकी बैजबाल नीति का बैंड बजा दिया है। पांचवें टेस्ट को टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रनों के अंतर से जीत कर फिरंगियों की टीम की हेकड़ी निकाल दी है। इसी के साथ भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज पर 4-1 से कब्जा कर लिया है। शनिवार को इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन ही हार के कगार पर पहुंचते हुए एक पारी और 64 रनों के अंतर से भारतीय टीम से हार गई है।

टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हार गई थी। लेकिन सीरीज के बाकी बचे चारों मुकाबले जीतकर भारत ने इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड की टीम भारत में बैजबॉल यानी तेज गति से बल्लेबाजी करते हुए सामने वाली टीम पर दबाव बनाने की नीति के अंतर्गत भारत को धूल चटकार सीरीज जीतने के इरादे से देश में आई थी। लेकिन पहले मैच को जीतने के बाद भी इंग्लिश टीम अपनी बैजबाल नीति के सहारे वापसी नहीं कर सकी और लगातार चार मुकाबले हार गई। सीरीज के पांचवें टेस्ट की एक पारी में ही भारत में इतने रन बना दिए कि इंग्लैंड की टीम दो पारियों में मिलकर भी उतने रन नहीं बना सकी।

इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हालांकि कप्तान का यह फैसला उस समय पूरी तरह से गलत साबित हुआ जब इंग्लैंड की टीम 118 रन बनाकर ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने पहली पारी में पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, जबकि और अश्विन चार बल्लेबाजों को आउट करने में कामयाब रहे। एक सफलता रविंद्र जडेजा के हाथ लगी सिर्फ जैफ क्राउली ही अर्धशतक बनाने में कामयाब हुए।

epmty
epmty
Top