रांची टेस्ट पर भारत का कब्जा- जुरैल गिल की प्रतिभा ने इंग्लैंड के...

रांची टेस्ट पर भारत का कब्जा- जुरैल गिल की प्रतिभा ने इंग्लैंड के...

रांची। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला भारत ने जीत कर सीरीज पर भी अपना कब्जा जमा लिया है। 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 5 विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने दूसरा टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल एवं शुभमन गिल की जीवटभरी बल्लेबाजी के दम पर चौथा टेस्ट मैच जीत लिया है।

सोमवार को रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 192 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए एक समय अपने पांच विकेट गंवा दिए थे। इंग्लैंड ने पहले सेशन में तीन विकेट चटकाकर मैच के चौथे दिन रोमांस का तड़का लगाया। लंच के तुरंत बाद स्पिनर शोएब बशीर द्वारा एक ही ओवर में रविंद्र जडेजा एवं सरफराज खान का विकेट लेने के बाद क्रीज पर पहुंचे जुरैल ने शुभ्मन गिल के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच अर्द्ध शतकीय साझेदारी हुई।

61वें ओवर की आखिरी गेंद पर ध्रुव जुरैल ने दो रन लेकर भारत को जीत दिलाई है। टीम इंडिया ने इसी के साथ पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज में तीन एक की अजेय बढ़त बना ली है। बैजबाल के दौर में इंग्लैंड पहली बार भारत के हाथों सीरीज हारने को मजबूर हुआ है। इससे यह बात पूरी तरह से साबित हो गई है कि इंग्लैंड की बैजवाल का जादू पूरी दुनिया में चल सकता है। मगर भारतीय टीम के आगे नहीं। टीम इंडिया की आज रांची में हुई जीत घर पर लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीत है। शुभमन गिल और ध्रुव जुरैल 39 रन बनाकर नाबाद रहे।

epmty
epmty
Top