बिना इलेक्शन शिवसेना शिंदे का विधानसभा में खुला खाता- दो विधायक..

बिना इलेक्शन शिवसेना शिंदे का विधानसभा में खुला खाता- दो विधायक..

जयपुर। लोकसभा चुनाव से पहले बगैर विधानसभा इलेक्शन के शिवसेना शिंदे का राजस्थान विधानसभा में खाता खुल गया है। लोकसभा चुनाव- 2024 के मतदान से चंद दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी को झटका देते हुए दो विधायक शिवसेना शिंदे में शामिल हो गए हैं।

मंगलवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आयोजित किए गए कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में राजस्थान की सादुलपुर विधानसभा सीट के विधायक मनोज न्यांगली और बाड़ी विधानसभा सीट के विधायक जसवंत सिंह गुर्जर ने बहुजन समाज पार्टी के हाथी से उतरकर शिवसेना शिंदे की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

बहुजन समाज पार्टी के दोनों ही विधायकों के शिवसेना शिंदे में शामिल होने के बाद बसपा का राज्य विधानसभा में खाता बंद हो गया है। आज हुए दो विधायकों के इस दल बदल से पहले वर्ष 2008 एवं 2018 में भी चुनाव जीतने के कुछ समय बाद ही पार्टी के विधायक अन्य पार्टियों में शामिल हो चुके हैं।

epmty
epmty
Top