विधानसभा चुनाव से पहले CM की होगी छुट्टी? APP के दावे पर BJP की दो टूक

विधानसभा चुनाव से पहले CM की होगी छुट्टी? APP के दावे पर  BJP की दो टूक

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि अगले वर्ष होने वाले गोवा विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ओर से मौजूदा मुख्यमंत्री को हटा दिया जाएगा। क्योंकि पार्टी नेतृत्व उनके प्रदर्शन से पूरी तरह नाखुश है। उधर भाजपा ने आम आदमी पार्टी के इस दावे को खारिज करते हुए राज्य के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की किसी भी तरह की अटकलों से खुल्लम खुल्ला इंकार कर दिया है।

आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि उसे अपने विश्वसनीय सूत्रों से पता चल रहा है कि गोवा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बदल दिया जाएगा। क्योंकि लोग उनके नेतृत्व वाली सरकार के कामकाज से खुश नहीं है। पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि भाजपा गोवा में नया मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय ले चुकी है। क्योंकि भगवा दल की समझ में आ चुका है कि प्रमोद सावंत के नेतृत्व में अगला चुनाव जीत पाना उसके लिए आसान नहीं होगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार से गोवा के लोग भी पूरी तरह से नाखुश हैं। क्योंकि मौजूदा प्रशासन अपने कार्यकाल के दौरान विभिन्न मोर्चों पर विफल साबित हुआ है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा है कि हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चल रहा है कि भारतीय जनता पार्टी गोवा में विधानसभा चुनाव से दो-तीन माह पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को बदलने जा रही है।



epmty
epmty
Top