अखिलेश के यह करीबी टिकट नहीं मिलने पर साइकिल से उतरे

अखिलेश के यह करीबी टिकट नहीं मिलने पर साइकिल से उतरे

ललितपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में राजनीतिक दलों की ओर से वितरित किए जा रहे टिकट दावेदारों में असंतोष का कारण बन रहे हैं। पार्टी मुखिया की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हुए अखिलेश के करीबी साथी साइकिल से उतरकर एक तरफ खड़े हो गए हैं। सपा मुखिया के साथी के अब हाथी पर सवार होने की संभावना जताई जा रही है।

शनिवार को ललितपुर में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले चंद्र भूषण सिंह बुंदेला उर्फ गुड्डू राजा ने साइकिल से उतरकर समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। दरअसल समाजवादी पार्टी की ओर से जनपद ललितपुर की दोनों विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें पिछले दिनों ही भाजपा से आए पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा को ललितपुर सदर विधानसभा सीट और बहुजन समाज पार्टी से आए पूर्व विधायक फेरन अहिरवार को पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले गुड्डू राजा भी जनपद की किसी विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन पार्टी की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हुए गुड्डू राजा ने आज पार्टी को अलविदा कह दिया है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी को छोडकर साईकिल से उतरे गुड्डू राजा अब बहुजन समाज पार्टी में शामिल होकर हाथी की सवारी कर सकते हैं। ललितपुर सीट से रमेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के भीतर बगावत होने की आशंका बढ़ गई है। गुड्डू राजा के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उन्हें बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की पोस्ट डालनी शुरू कर दी है और इसके लिए बधाई देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया गया है।



epmty
epmty
Top