तीन मशहूर सियासी घरानों के वारिस चुनावी समर में कूदे

तीन मशहूर सियासी घरानों के वारिस चुनावी समर में कूदे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव में सियासी घरानों की भिड़ंत का दायरा अब रामपुर से सहारनपुर तक पहुंच गया है। रामपुर में एक तरफ सपा के आजम खान और नवाब खानदान की दो पीढ़ियां जिले की दो सीटों पर आमने सामने हैं, वहीं सहारनपुर जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा है। सहारनपुर जिले के तीन रसूखदार सियासी घरानों मौलाना असद मदनी, काजी रशिद मसूद और चौधरी यशपाल सिंह के वारिस उनकी विरासत को बचाने के लिए इस बार के चुनावी रण में विभिन्न दलों से उतरे हैं।

महत्वपूर्ण यह है कि एक-दूसरे के दशकों तक प्रतिद्वंद्वी रहे चौधरी यशपाल सिंह और काजी रशिद मसूद के वारिस इस बार भी अलग-अलग दल से आमने-सामने हैं। पूर्व मंत्री और दिवंगत चौधरी यशपाल सिंह के छोटे बेटे चौधरी इंदर सैन गुर्जर समाजवादी पार्टी (सपा) से गंगोह सीट पर उम्मीदवार हैं जबकि काजी रशिद मसूद के भतीजे और इमरान मसूद के सगे भाई नौमान मसूद बसपा की ओर से चौधरी इंदर सैन के सामने गंगोह सीट से उतरे हैं। गंगोह सीट पर कुल मतदाता 3.54 लाख हैं। इस सीट पर 14 फरवरी को मतदान होना है।

दूसरी ओर पूर्व सांसद मौलाना असद मदनी के पौत्र एवं पूर्व सांसद मौलाना महमूद मदनी के भतीजे उमेर मदनी को असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम पसंद आई है। वह मुस्लिम बहुल देवबंद सीट से औवेसी खेमे से ताल ठोंक रहे हैं। उमेर मदनी के पिता मसूद मदनी देवबंद के चर्चित लोगों में हैं। वह तीन साल पूर्व हनी ट्रैप मामले में जेल में रह चुके हैं। पिछले दिनों महमूद मदनी ने अपने एक साक्षात्कार में असदुद्दीन औवेसी की कड़ी निंदा की थी।

सपा ने देवबंद सीट गठबंधन के सहयोगी रालोद को दे दी है। उसके घोषित उम्मीदवार कार्तिकेय राणा को रालोद का चुनाव चिन्ह 'नल' आवंटित किया गया है। रामपुर मनिहारान सीट पर भी रालोद उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पूर्व सांसद जगपाल सिंह के बेटे विजयकांत ने नामांकन कर दिया है।

गौरतलब है कि सहारनपुर जिले में सात विधान सभा सीट है। सपा पांच सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सहारनपुर सीट पर संजय गर्ग, बेहट से उमर अली खान, सहारनपुर देहात से आशु मलिक, गंगोह से चौधरी इंदर सैन, बेहट से पूर्व एमएलसी उमर अली खां, नकुड़ सीट से पूर्व मंत्री डा. धरम सिंह सैनी ने नामांकन दाखिल किया है।



  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top