मोदी के कार्यकाल में हर वर्ग का सपना पूरा हुआ है- यादव

मोदी के कार्यकाल में हर वर्ग का सपना पूरा हुआ है- यादव
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर वर्ग का सपना पूरा हुआ है।

डॉ यादव छिंदवाड़ा लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के समर्थन में चौरई विधानसभा के धनोरा, बालाघाट लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी के समर्थन में वारासिवनी विधानसभा के रामपायली, मंडला लोकसभा में भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में डिंडौरी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ 44 साल से झूठ बोल रहे हैं और छिंदवाड़ावासियों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कमलनाथ प्रदेश में 15 माह मुख्यमंत्री रहे, केंद्र में भी मंत्री रहे, कई पॉवरफुल पदों पर रहे, लेकिन फिर भी छिंदवाड़़ा के लिए कुछ नहीं किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अब एक बार फिर देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जरूरत है, देश का विकास करना है। यह डबल इंजन की सरकार है और विकास में कोई कमी नहीं रहेगी। भाजपा की प्रदेश सरकार ने भी अपने 100 दिनों के कार्यकाल में एक-एक करके वो सारे काम करने का प्रयास किया है, जिसका आपने भाजपा पर विश्वास जताया था।

भाजपा की चाहे प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की सरकार हमेशा से देशहित, प्रदेशहित में निर्णय लिए हैं। मध्यप्रदेश में हमारी भाजपा की सभी सरकारों ने गरीबों, महिलाओं, किसानों के हित में काम किया है।

उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की भाजपा सरकार ने आदिवासियों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी। प्रदेश का आदिवासी हमेशा से भाजपा के दिलों में रहा है। डिंडौरी के अंदर मेडिकल कॉलेज, लॉ कालेज दिया है। मंडला, डिंडौरी की धरती तो वीरांगनाओं, वीरों की धरती है। यहां पर रानी अवंतिबाई, रानी दुर्गावती, शंकर शाह, रघुनाथ शाह जैसे महान वीर-सपूतों ने जन्म लिया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top