आए विधानसभा चुनाव-भाजपा को पड़ी लोगों के सुझावों की जरूरत

आए विधानसभा चुनाव-भाजपा को पड़ी लोगों के सुझावों की जरूरत

लखनऊ। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों की ओर से अपनी तैयारियां शुरू कर दी गई है। कई राजनीतिक दल जहां अपनी प्राथमिकताओं की घोषणा करते हुए जनसभायें कर रहे हैं, वहीं कई अन्य पार्टियां लोगों के विचारों को जानकर उनकी मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल कर रही है। अब भाजपा की ओर से लोगों से जन समस्याओं की बाबत सुझाव मांगे गए हैं, ताकि पार्टी की ओर से उन्हें अपने घोषणापत्र में शामिल किया जा सके।

भारतीय जनता पार्टी भी आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य के राजनीतिक दलों का मुकाबला करने के लिए पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने जा रही है। चुनाव में उतरने से पहले भाजपा की ओर से प्रदेशवासियों से जन समस्याओं की बाबत सुझाव मांगे गए हैं। ताकि जनता से मिले सुझावों को घोषणा पत्र में शामिल किया जा सके। सुझाव मांगने और उनमें से महत्वपूर्ण सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए एक कमेटी बना दी गई है। सुझाव देने के लिए पार्टी की ओर से व्हाट्सएप नंबर 87 370 320 31 भी जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना की अध्यक्षता में गठित की गई समिति की बैठक में घोषणा पत्र के लिए आम जनमानस से सुझाव और उनके प्रस्ताव आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। वित्तमंत्री की ओर से बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपने सुझाव दे सकता है। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में डॉक्टर पुष्कर मिश्रा के नाम से भी प्रस्ताव भेजे जा सकते हैं।



epmty
epmty
Top