मुख्यमंत्री पनकाम के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें :आप

मुख्यमंत्री पनकाम के भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करें :आप

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब की एकमात्र बची सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी पंजाब कम्युनिकेशन (पनकॉम) (पीएसयू) में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार पर आपत्ति जताते हुये मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पनकॉम के भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।

तथ्यों और दस्तावेजों के हवाले से आप के प्रदेश युवाअध्यक्ष और विधायक मीत हेअर ने आज यहां कहा कि कंपनी को खुलेआम लूटने वाले अधिकारियों की अज्ञात संपत्ति की उच्च स्तरीय जांच की जाये । 1990 के दशक में इलेक्ट्रॉनिक टाउन के नाम से मशहूर मोहाली (एसएएस नगर) में आज बिजली क्षेत्र का एकमात्र पीएसयू ही बचा है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त बेलगाम नौकरशाही इस अकेली संस्था को आर्थिक रूप से बर्बाद करने में लगी हुई है, जिससे कंपनी के पक्के और कच्चे कर्मचारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों में डर है कि यदि सार्वजनिक क्षेत्र की दूसरे इकाइयों की तरह पनकॉम भी बंद हो जाता है तो न केवल उनकी नौकरी चली जाएगी बल्कि प्रत्येक कर्मचारी का लाखों रुपये का भत्ता भी डूब जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले बादल सरकार फिर कैप्टन सरकार और अब चन्नी सरकार पनकॉम को लूट रहे हैं। लगभग डेढ़ दर्जन अधिकारियों पर नकेल कसने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही है। पनकॉम के 10 आला अधिकारियों का ऑन-रिकॉर्ड वेतन जारी करते हुए कहा कि एक तरफ जहां इन अधिकारियों द्वारा 1.5 लाख रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का वेतन वसूला जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कोविड के कारण ड्यूटी के दम तोड़ने वाले कर्मचारी नरेश कुमार के परिवार को अभी तक न तो नियमानुसार पूरी ग्रेच्युटी का भुगतान किया गया है और न ह उनके परिवार के सदस्य को नौकरी दी गई है। उनके परिवार को कोविड की वजह से उनका पार्थिव शरीर तक नहीं मिला।

आप विधायक ने कहा कि पंजाब सरकार की 71 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली पीएसयू संस्था पनकॉम के पास मोहाली में पांच जगहों पर अरबों की प्रापर्टी है। उन्होंने न्यायालय की देखरेख में पनकॉम में हो रहे घोटाले और लूटपाट की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की और कहा कि अगर चन्नी सरकार ने इस अकेली सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, तो 2022 में आप की सरकार बनने पर न केवल पनकॉम को पुनर्जीवित किया जाएगा।


वार्ता

epmty
epmty
Top