बसपा के पूर्व मंत्री वरिष्ठ नेता फूलन सेना के अध्यक्ष सपा में शामिल

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व एवं पार्टी की नीतियों पर आस्था जताते हुए आज पूर्वमंत्री एवं बसपा के वरिष्ठ नेता घूराराम, फूलन सेना के अध्यक्ष गोपाल निषाद, वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षक संघ के गिरजेश यादव, अच्छेलाल निषाद और डाॅ गीता कुमार ने अपने तमाम साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।



अखिलेश यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।



घूराराम के साथ बलिया जनपद के बेल्थरा रोड एवं रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के बसपा के तमाम पदाधिकारी भी बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। घूराराम 1993 में सपा-बसपा गठबंधन सरकार में मंत्री व विधायक रहे। सन् 2002 से 2012 तक लगातार रसड़ा, बलिया से विधायक रहे। सन् 2019 से लोकसभा प्रभारी प्रत्याशी, लालगंज, आजमगढ़ एवं प्रभारी राजस्थान, प्रभारी गुजरात एवं महाराष्ट्र रहे। इनके अतिरिक्त अपना दल छोड़कर मिर्जापुर की ममता गोंड, सलोनी गोंड और शीला गोंड ने भी पार्टी की सदस्यता ली है। आजमगढ़ के भाजपा नेता अशोक मौर्य भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।



समाजवादी पार्टी में शामिल नेताओं ने भरोसा दिलाया कि वे सन् 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी-जान से प्रयास करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे।




संजीव किसान और अतुल यादव ने किसान ऐप जारी करते हुए इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे किसान सभी कृषि सम्बंधी वांछित जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।




इस अवसर पर अहमद हसन, रामगोविन्द चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, राजेन्द्र चौधरी, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह, संजय सिंह चौहान आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।


epmty
epmty
Top