शिवसेना उद्धव प्रत्याशी को ED की गिरफ्तारी का डर- छोडा नॉनवेज

शिवसेना उद्धव प्रत्याशी को ED की गिरफ्तारी का डर- छोडा नॉनवेज

मुंबई। शिवसेना उद्धव द्वारा मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोक सभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशी को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी का डर सता रहा है। संभावित गिरफ्तारी को सामने देख प्रत्याशी ने खाने-पीने की आदतों में बदलाव करते हुए जेल जाने के लिए अपने कपड़े भी खरीद लिए हैं।

दरअसल शिवसेना उद्धव द्वारा मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से अमोल कीर्तिकर को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। 27 मार्च को अमोल कीर्तिकर का नाम फाइनल होने के घंटे भर बाद ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उद्धव शिवसेना के प्रत्याशी को समन भेज दिया गया।

इसके बाद 29 मार्च को दूसरा समन खिचड़ी घोटाला मामले मैं भेजकर 8 अप्रैल को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा है। मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा उद्धव सेवा के उम्मीदवार अमोल कीर्तिकर ने कहा है कि पिछले समन पर मैं इसलिए पेश नहीं हो सका था क्योंकि मैं अपने गृह नगर गया हुआ था। अब मैं सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पूछताछ के लिए जरूर जाऊंगा। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा निश्चित रूप से मेरी गिरफ्तारी की जाएगी।

अमोल कीर्ति कर ने कहा है कि मैंने गिरफ्तारी की तैयारी शुरू करते हुए अपने खाने पीने की आदतों में बदलाव करते हुए नॉनवेज खाना छोड़ दिया है। जेल जाने के लिए भी मैंने कपड़े खरीद लिए हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मेरे बैंक खाते भी सीज किये जा सकते हैं, इसलिए मैंने पत्नी को पूरी सेविंग्स के बारे में बता दिया है।

epmty
epmty
Top