शिवसेना ने जलाई किसान विरोधी कृषि बिल की प्रतियां

शिवसेना ने जलाई किसान विरोधी कृषि बिल की प्रतियां

सहारनपुर। शिवसेना ने सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि बिल को किसान विरोधी करार देते हुए इसकी प्रतियां फूंककर अपना आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने अविलम्ब उक्त बिल को वापिस लिये जाने की मांग सरकार से की। शिवसैनिकों ने कहा कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो वे किसानों के आंदोलन में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

जानकारी के अनुसार सहारनपुर के घंटाघर चौक के निकट शिवसेना कार्यालय पर महानगर उपाध्यक्ष राजीव ठकराल के नेतृत्व में शिवसैनिक एकत्रित हुए। शिवसैनिकों ने केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों के हितों पर कुठाराघात है। शिवसैनिकों ने अपना आक्रोष व्यक्त करते हुए कृषि बिल की प्रतियों को आग के हवाले कर दिया। राजीव ठकराल ने कहा कि देश का किसान कृषि बिल के विरोध में सड़कों पर है।


किसानों के आंदोलन को काफी वक्त हो गया है, लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है, जो कि बहुत ही गंभीर मुद्दा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कृषि बिल किसानों का उत्पीड़न करने के लिए सरकार द्वारा एक साजिश के तहत पारित किया गया है। उन्होंने सरकार से इस बिल को वापिस लिये जाने की मांग की। शिवसैनिकों ने कहा कि यदि सरकार ने कृषि बिल वापिस नहीं लिया, तो शिवसैनिक किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। प्रतियां जलाने वालों में रवि कुमार, श्रवण कुमार, कन्हैया कश्यप, संजय कश्यप, कुलदीप सिंह, विनीत शर्मा, पवन नारंग, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top