शाह की वायरल हुई वीडियो तो कांग्रेस विधायक ने साधा BJP पर निशाना

शाह की वायरल हुई वीडियो तो कांग्रेस विधायक ने साधा BJP पर निशाना

भोपाल। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब तेज़ी से वायरल हो रही है जिसमे मध्यप्रदेश के वन मंत्री विजय शाह द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है, साथ ही वायरल हो रही वीडियो में शाह को किसी व्यक्ति पर भड़कते भी देखा गया है।

दरअसल मध्य प्रदेश के सूबे में शिवराज सरकार द्वारा विकाश यात्रा निकली जा रही है, जिसके दौरान सभी नेता अपने- अपने इलाके में जाकर भाजपा शासन के दौरान जितने भी विकास कार्य किये गए है उन्हें- जन जन तक पहुंचने का कार्य कर रही है। इसी के तहत वन मंत्री खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा में आयोजित की गई एक सभा में पहुंचे थे। जहाँ जिस वक्त शाह आयोजित की गई सभा को सम्बोधित कर रहे थे, तभी एक शराबी युवक सभा में घुस गया और कुछ बोलने लगा। युवक के द्वारा सभा में इस तरह बोलने जाने पर विजय शाह भड़क पड़े और युवक को वहां से बाहर करने के निर्देश दे दिए।

आयोजित सभा में घुसे शराबी युवक के सहारे विजय शाह के द्वारा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा गया और आरोप लगाया गया कि इस शराबी युवक को कांग्रेस ने सभा बिगड़ने के लिए भेजा था हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि "हम आपकी बात सुनेगे, आपके लिए ही सरकार जी जान लगाकर विकास कार्य कर रही है और वे सरकार के काम से ही यहां आए हैं लेकिन यदि लोग इस तरह से नाटक करेंगे, तो उन्हें 'बंद' भी करवा दिया जाएगा"। इसी के साथ वायरल वीडियो में शाह सभा में मौजूद पुलिसकर्मियों से शराबी युवक को सभा से निकलने के निर्देश देते हुए भी दिखाई दिए।

अब वायरल हो रही इस वीडियो पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक जीतू पटवारी ने बीजेपी को निशाना को निशाना बनाते हुए कहा, कि सरकार की सभा में 'सरकार' के तेवर दिख रहे हैं। मध्यप्रदेश में जगह-जगह विकासयात्रा का विरोध हो रहा है। जनता की आंखों में आक्रोश दिख रहा है। अहंकार में डूबे मंत्री/विधायक लोगों को धमका रहे हैं, क्योंकि वे हार रहे हैं।

epmty
epmty
Top