कूच बिहार में वोटिंग को लेकर बवाल- भाजपा टीएमसी में चले पत्थर

कूच बिहार में वोटिंग को लेकर बवाल- भाजपा टीएमसी में चले पत्थर

कोलकाता। लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में वोटिंग को लेकर बवाल हो गया है। भारतीय जनता पार्टी एवं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आमने-सामने आते हुए एक दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाए हैं।

शुक्रवार को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले फेज में 21 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर शुरू हुई वोटिंग के चलते सभी पोलिंग बूथ पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच पथराव होने की खबर मिल रही है।

कूच बिहार में वोटिंग के दौरान हिंसा हो जाने से पोलिंग बूथ पर तृणमूल कांग्रेस एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है।

पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में मतदान केंद्र पर पथराव का मामला सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी अतिरिक्त फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे हैं।

कूच बिहार के चंदामेरी में पोलिंग बूथ के सामने हुए पथराव की चपेट में आकर घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी पर पथराव करने का आरोप लगाया है।

epmty
epmty
Top