BJP प्रत्याशी के रोड शो में जेबकतरों की रही मौज- उडाये नगदी मोबाइल

BJP प्रत्याशी के रोड शो में जेबकतरों की रही मौज- उडाये नगदी मोबाइल

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल द्वारा रामायण सीरियल के पात्रों के साथ निकाले गए रोड शो में जेबकतरों की पूरी तरह से मौज रही। भारी भीड़ का फायदा उठाते हुए रोड शो में घुसे जेबकतरों ने देखते ही देखते भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं एवं अखबारनवीसों की जेबों पर हाथ साफ कर दिया। महिलाओं के पर्स एवं लोगों के बटुए भी गायब हो गए।

दरअसल हापुड- मेरठ लोकसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल द्वारा बीते दिन सोमवार को महानगर में रामानंद सागर के सीरियल रामायण के पात्रों दीपिका चिखलिया एवं सुनील लहरी के साथ रोड शो निकाला गया था। रामायण के पात्रों को देखने के लिए भारी भीड़ उमड पड़ी थी, इसी भीड़ का फायदा उठाते हुए रोड शो में घुसे जेबकतरों ने देखते ही देखते भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं एवं मीडिया कर्मियों के जेबों पर हाथ साफ कर दिया।

रोड शो के दौरान तकरीबन दो दर्जन लोगों के मोबाइल फोन गायब हुए। महिलाओं के पर्स एवं कार्यकर्ताओं के बटुए भी लोगों की जेब से साफ हो गए। जिन लोगों की जेब में पैसे रखे थे, आरोप है कि वह रकम गायब हो गई। हालात ऐसे बने कि शाम को रोड शो की समाप्ति के बाद थाने में जेबकतरों का शिकार हुए लोगों का शिकायत दर्ज कराने के लिए जमावड़ा लग गया। भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के संयोजक आलोक सिसोदिया का मोबाइल फोन भी रोड शो के दौरान भोलेश्वर मंदिर पर किए गए स्वागत के दौरान निकाल लिया गया।

नौचंदी थाने पहुंचे एक पीड़ित कारोबारी ने बताया है कि रोड शो के दौरान वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, जैसे ही रोड शो उनकी शॉप के सामने आया और उन्होंने जैसे ही जय श्री राम बोलने के लिए हाथ उठाया तो देखते ही देखते 36000 रुपए उनकी जेब से गायब हो गए। जेब कतरों ने अपने हाथ का कमाल दिखाते हुए उनकी जेब में 1 रुपया भी नहीं छोड़ा।

epmty
epmty
Top