अब चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर इलेक्शन में भी खेला- क्रॉस वोटिंग का....

अब चंडीगढ़ सीनियर डिप्टी मेयर इलेक्शन में भी खेला- क्रॉस वोटिंग का....

चंडीगढ़। नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के पद के लिए हुए इलेक्शन में भाजपा की बल्ले बल्ले हो गई है। भाजपा की ओर से खड़े किए गए सीनियर डिप्टी मेयर पद के कैंडिडेट को अपने पास 18 वोट होने के बावजूद 19 मत हासिल हुए हैं। क्रॉस वोटिंग करने वाले पार्षद का अभी पता नहीं चल पाया है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर पद का चुनाव 16 के मुकाबले 19 वोटो से जीत लिया है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार को सोलह वोट मिले। इनमें से एक वोट अवैध घोषित किया गया।

डिप्टी मेयर पद पर भी बीजेपी कैंडिडेट की जीत हुई है। इस तरह भले ही मेयर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का होगा लेकिन सीनियर डिप्टी और डिप्टी मेयर के पद पर भारतीय जनता पार्टी ने अपना कब्जा जमा लिया है।

सोमवार को हुए सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर के पद को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पास 17 वोट थे। लोकसभा सांसद होने की वजह से बीजेपी की सांसद किरण खेर भी नगर निगम की मतदाता थी। इस तरह भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को कल 18 वोट मिलने थे, लेकिन मतों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को 19 वोट मिले है। इससे साफ हो रहा है कि सीनियर डिप्टी मेयर के चुनाव में क्रॉस वोटिंग हुई है जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी के कुलजीत संधू सीनियर डिप्टी पद के चुनाव को जीत गए हैं।

भाजपा के डिप्टी मेयर कैंडिडेट राजेंद्र शर्मा ने भी जीत हासिल की है। उधर अभी तक यह बात साफ नहीं हो पाई है कि भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के अलावा किसी अन्य दल के पार्षद ने भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को अपना वोट दिया है।

epmty
epmty
Top