MLA उमेश मलिक ने भदौड़ा में गिनाये योगी सरकार के विकास कार्य

MLA उमेश मलिक ने भदौड़ा में गिनाये योगी सरकार के विकास कार्य

भदौड़ा। विधायक उमेश मलिक ने मेरठ जनपद की सिवालखास विधानसभा के गांव भदौड़ा में योगी सरकार के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा।


मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना विधानसभा से भाजपा विधायक उमेश मलिक ने मीटिंग को संबोधित करने से पहले भारत माता की जय का नारा लगवाने के बाद कहा कि पार्टी के निर्देश के अनुसार आज इस विधानसभा में कार्यक्रम लगा था और जब आपके गांव के बारे में मुझे बताया तो मेरे मन में भी अलग प्रकार का विचार आया। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि अगर मैं भारतीय जनता पार्टी में ना होता तो विधायक ना होता। अन्य पार्टी में परिवार के लोगों को टिकट मिलता है जबकि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो आम किसान और आम परिवार के नौजवान को उठाकर अपना प्रत्याशी बनाकर जनता के बीच भेजती है।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि अगर मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता ना होता तो कभी विधायक ना बनता। अन्य राजनीतिक पार्टियां गांव समाज में पार्टीबाजी बना कर काम करती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सामाजिक सद्भाव कायम किया गया है।

उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि 26 - 28 साल के नौजवानों को दंगों में नामजद कर के हजारों लड़कों को बलात्कार और हत्या के फर्जी मुकदमे लगा कर जेल भेजा गया था । उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्ग और बहनों के साथ सपा सरकार में बहुत उत्पीड़न किया गया था । उन्होंने कवाल कांड का जिक्र करते हुए कहा कि वहां गौरव और सचिन की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 7 मुल्जिमों को पकड़ लिया था लेकिन अब जेल में बंद आजम खान ने सभी मुलजिम को छुड़वा दिया था अगर तत्कालीन डीएम सुरेंद्र सिंह और एसएसपी का ट्रांसफर ना किया जाता, मुजफ्फरनगर में दंगा नहीं होता।


उन्होंने कहा उस समय भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि अगर 2017 में हमारी सरकार आई तो इन दंगों में नामजद लोगों से फर्जी मुकदमे हटाए जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वादे को पूरा करते हुए बेगुनाह लोगों से मुकदमे वापस लेने का काम किया है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि पहले मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे गुंडे खुलेआम कत्ल करते थे लेकिन अब उनकी गुंडागर्दी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वस्त कर दिया है।


विधायक उमेश मलिक ने कहा कि गठवाला खाप के चौधरी बाबा हरकिशन मलिक, भाकियू के नरेश टिकैत, मंत्री डॉ संजीव बालियान और मैं खुद जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उनसे कहा था कि मुजफ्फरनगर दंगे के लोगों पर झूठे मुकदमे सरकार को वापस लेने चाहिए ,तब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब तक 93 मुकदमें वापस ले लिए हैं। इन मुकदमों में झूठे नामजद 2500 लोगो को न्याय दिलाने का काम योगी सरकार ने किया है।

विधायक उमेश मलिक ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों का लगभग पूरा भुगतान कर दिया है तथा सरकार ने इस साल भी गन्ना किसानों का ₹25 मूल्य बढ़ाया गया है। विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों में शुगर मिले बेच दी गई थी लेकिन अब बेची गई शुगर मिलों को योगी सरकार ने शुरू कर दिया है । उन्होंने कहा कि सरकार ने कानून व्यवस्था पर बहुत बेहतर काम किया है। पहले दिन छिपते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे लेकिन अब प्रदेश में ऐसा माहौल है कि चोर लुटेरों से प्रदेश की जेलें भरी हुई है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि कोरोना काल में योगी सरकार ने जनता के बचाव के लिए बेहतर व्यवस्था की हुई थी।

उन्होंने गांववासियों से कहा कि आप भाजपा के प्रत्याशी को जीता कर 2022 में फिर से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनवाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं ।


epmty
epmty
Top