शादी और नौकरी में बाधक बनी लंबाई तो बन गए नेताजी-भविष्य संवरने की आस

शादी और नौकरी में बाधक बनी लंबाई तो बन गए नेताजी-भविष्य संवरने की आस

नई दिल्ली। भारत के सबसे लंबे आदमी के रूप में विख्यात हो चुके धर्मेंद्र प्रताप सिंह को जब लंबाई की वजह से नौकरी के साथ-साथ कोई दुल्हन नहीं मिल सकी तो वह अपना भविष्य संवारने के लिए राजनीति के मैदान में उतर गए।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हुए सबसे लंबे व्यक्ति को अब राजनीति का सहारा रह गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पार्टी की ओर से धर्मेंद्र प्रताप सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की गई है। जिसमें धर्मेंद्र प्रताप सिंह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा अन्य नेताओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रतापगढ़ के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह भारत के सबसे लंबे व्यक्ति हैं। 46 वर्षीय धर्मेंद्र प्रताप की लंबाई 8 फीट 2 इंच है। धर्मेंद्र प्रताप सिंह का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है और उन्हें एशिया के सबसे लंबे पुरुषों में से एक के तौर पर देखा जाता है। हिन्दी विषय में मास्टर ऑफ आर्ट्स यानी एमए तक की पढ़ाई कर चुके धर्मेंद्र प्रताप सिंह जब घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें देखने के लिए लोगों का बड़ा हुजूम उमड पड़ता है और उनके साथ सेल्फी लेने वालों का जमावड़ा लग जाता है। रोजगार की तलाश में भटकटे हुए अपनी उम्र निकालने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह को लंबाई अधिक होने की वजह से झुकने में भी दिक्कत होती है और इसी वजह से उन्हें नौकरी के साथ दुल्हन भी नहीं मिल पाई है। धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को अब राजनीति का सहारा रह गया है जिसके चलते उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।



epmty
epmty
Top