केजरीवाल की पत्नी सुनीता का फोन भी ED के कब्जे में-निकाला सारा डेटा

केजरीवाल की पत्नी सुनीता का फोन भी ED के कब्जे में-निकाला सारा डेटा

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने वाले प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों ने मुख्यमंत्री के पत्नी के फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। ईडी ने उनके फोन से सारा डाटा निकाल लिया है।

बृहस्पतिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रिमांड को लेकर हुई सुनवाई के दौरान कई अहम बातें दोनों पक्षों की तरफ से अदालत के सामने रखी गई है।

प्रवर्तन निदेशालय की ओर से अदालत के सामने रखे गए तथ्यों में यह बात निकलकर सामने आई है कि कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का फोन भी अपने कब्जे में कर रखा है।

ईडी का कहना है कि एक मोबाइल गिरफ्तार किए गए शख्स की पत्नी के फोन का डाटा निकाल लिया गया है, जिसका विश्लेषण किया जा रहा है।

हालांकि चार अन्य डिजिटल डिवाइसेज जो गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से जुड़े हैं का डाटा निकाला जाना बाकी है।

वह अपना पासवर्ड और लाॅगइन डिटेल देने के लिए अपने वकीलों से बात करना चाहते हैं।

epmty
epmty
Top