UP में BSP के इकलौते MLA भाजपा में शामिल-बनेंगे मंत्री?

UP में BSP के इकलौते MLA भाजपा में शामिल-बनेंगे मंत्री?

बलिया। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में जीत हासिल करने वाले बहुजन समाज पार्टी के इकलौते विधायक के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं जब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ चारों तरफ फैल गई तो बुरी तरह से अचंभित हुए भाजपा के इकलौते विधायक सीधे बलिया पुलिस अधीक्षक चौखट पर पहुंच गए।

दरअसल शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के उत्तर प्रदेश में रसड़ा विधानसभा सीट से निर्वाचित हुए अकेले विधायक उमाशंकर सिंह के भाजपा में शामिल होने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अचानक से वायरल हुई इस खबर के बाद पुलिस अधीक्षक बलिया की चौखट पर पहुंचे एमएलए उमाशंकर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर खबर फैल रही है कि बसपा विधायक उमाशंकर सिंह भाजपा में शामिल हो सकते हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें कैबिनेट में शामिल किए जाने की पुष्टि कुछ देर में हो जाएगी। खबर में बताया गया है कि बसपा की ओर से एमएलए को निलंबित कर दिया गया है। बसपा के इकलौते निर्वाचित विधायक उमाशंकर सिंह को बसपा सुप्रीमो ने निलंबित कर दिया है। वह लगातार भाजपा के संपर्क में है। उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद दिया जा सकता है। वह बसपा से चार या पांच बार विधायक रहे हैं। क्षेत्र में ही गरीब, मजलूम एवं वंचित समाज की वह मदद करते हैं। चाहे वह किसी भी वर्ग के रहे हो।

बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने इस बार केवल 7000 मतों से विजय हासिल की है, क्योंकि राजभर प्रत्याशी सपा गठबंधन से था और राजभर बिरादरी अपनी बिरादरी पर ही गई है। भाजपा विधायक ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

epmty
epmty
Top