महामारी को छिपाने में नहीं, संक्रमण फैलने से रोकने को कदम उठाए सरकार-प्रियंका

महामारी को छिपाने में नहीं, संक्रमण फैलने से रोकने को कदम उठाए सरकार-प्रियंका
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए प्रदेश की योगी सरकार पर अपना निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि त्रासदी छिपाने में अपना समय, संसाधन और ऊर्जा खपाने की बजाय प्रदेश सरकार को संक्रमण फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

बृहस्पतिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं। जनपदों में कोरोना नए रिकॉर्ड स्थापित करते हुए लोगों को अपनी चपेट में लेकर उन्हे संक्रमित कर रहा है। सरकार अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के तमाम दावे कर रही है। लेकिन स्थिति ठीक इसके उलट है। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी की त्रासदी को छिपाने के लिए अपना समय, संसाधन और ऊर्जा बर्बाद कर रही है। जबकि यह ऐसा समय है जब प्रदेश की योगी सरकार को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि यह यह समय बड़ा ही नाजुक है ऐसे में सरकार को लोगों का जीवन बचाने के लिये उनका साथ देने की जरूरत है। इसलिये वक्त की यही पुकार है कि सरकार कोरोना महामारी को छिपाने के बजाय संक्रमण फैलने से रोकने के ठोस कदम उठाए। जिससे लोगों को तरह तरह की बंदिशों के माहौल को झेलना ना पड़े।













epmty
epmty
Top