पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU से करेंगे नई पारी की शुरुआत

पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय JDU से करेंगे नई पारी की शुरुआत

पटना। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पद से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने आज जनता दल यूनाइटेड जदयू में शामिल हो गए ।


भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1987 बैच के अधिकारी रहे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर जदयू की सदस्यता ग्रहण दिलाई । इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता जय कुमार चौधरी भी मौजूद थे।


गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के गुप्तेश्वर पांडेय के आवेदन को गृह विभाग ने राज्यपाल के आदेश से 22 सितंबर को मंजूर कर लिया था । इसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि गुप्तेश्वर पांडेय अब राजनीति में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे।


पुलिस महकमे में गुप्तेश्वर पांडेय 33 साल सेवा दे चुके हैं। इस दौरान वह पुलिस अधीक्षक से लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक, महानिरीक्षक,अपर पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिदेशक तक के सफर में 26 जिलों में काम कर चुके हैं। गुप्तेश्वर पांडेय को 31 जनवरी 2019 को बिहार का पुलिस महानिदेशक बनाया गया था और उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 को पूरा होने वाला था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली ।

epmty
epmty
Top