पीएम की स्पीच के खिलाफ इलेक्शन कमीशन ने शुरू की जांच

पीएम की स्पीच के खिलाफ इलेक्शन कमीशन ने शुरू की जांच

नई दिल्ली।‌ इलेक्शन कमीशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बांसवाड़ा में दिए गए बयान की जांच शुरू कर दी है। पीएम के बयान को लेकर कांग्रेस एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने चुनाव आयोग के पास पहुंचकर अपनी अलग अलग शिकायतें दर्ज कराई थी।

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते दिन राजस्थान के बांसवाड़ा में दिए गए बयान को लेकर इलेक्शन कमीशन ने अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री ने जनसभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर लोकसभा चुनाव- 2024 के बाद कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह लोगों की संपत्ति मुसलमानों के बीच बंट देगी। साथ ही प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उस टिप्पणी का भी जिक्र किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों एवं अन्य लोगों का है।

प्रधानमंत्री के इस बयान के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास पहुंचकर अपनी अलग-अलग शिकायत दर्ज कराते हुए इलेक्शन कमीशन से अपील की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संपत्ति का बंटवारा वाले बयान पर तुरंत एक्शन लिया जाए। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के बयान को विभाजनकारी और दुर्भावना से भरा तथा समुदाय विशेष को टारगेट करने वाला बताया था।

epmty
epmty
Top