AAP नेताओं पर ED का नॉनस्टॉप एक्शन जारी- एक और नेता पर छापेमारी

AAP  नेताओं पर ED का नॉनस्टॉप एक्शन जारी- एक और नेता पर छापेमारी

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ लिए जा रहे अपने एक्शन को जारी रखते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ चुके आम आदमी पार्टी के नेता के घर छापामार कार्यवाही शुरू की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रहे नेता ऐसे दूसरे आम आदमी पार्टी के लीडर है जिनके घर छापामार कार्यवाही अंजाम दी गई है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एक और नेता के घर छापामार कार्यवाही शुरू की गई है। प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी के नेता दीपक सिंघला राजधानी की विश्वास नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ चुके हैं।

जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय की छापा मार कार्यवाही की जद में आए आम आदमी पार्टी के नेता दीपक सिंघला की राजधानी दिल्ली में सिंघला स्वीट्स के नाम से कई दुकानें हैं।

अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है कि मिठाई कारोबारी आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ किसी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छापामार कार्यवाही की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि गोवा से कनेक्शन होने की वजह से यह छापामार कार्यवाही कथित शराब घोटाला मामले को लेकर अंजाम दी गई है।

epmty
epmty
Top