चुनाव लड़ रहे पति की विधायक पत्नी को दो टूक - चुनाव तक छोड़ दें घर

चुनाव लड़ रहे पति की विधायक पत्नी को दो टूक - चुनाव तक छोड़ दें घर

भोपाल। राजनीति भी अजब गजब कारनामे कराती है, ऐसा ही कारनामा सामने आया है मध्य प्रदेश से, जहां बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं पति ने अपनी कांग्रेस से विधायक पत्नी को चुनाव तक घर छोड़कर जाने को कह दिया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की बालाघाट लोकसभा सीट से पूर्व सांसद रह चुके कंकर मुंजारे बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव जीतकर विधायक चुनी गई थी। अब चूंकि बालाघाट लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी के रूप में कंकर मुंजारे ने अपना नामांकन कर दिया है तो राजनीतिक हल्कों में चर्चा थी कि क्या कंकर मुंजारे के लिए उनकी कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे उनके पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगी।

इस पर विराम लगाते हुए कंकर मुंजारे ने बाकायदा प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अगर उनकी पत्नी अनुभा मुंजारे कांग्रेस का प्रचार करना चाहती है तो वह खुलकर करें लेकिन मेरे घर में रहते हुए उन्हें कांग्रेस का प्रचार करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। अब क्योंकि मैं बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं इसलिए कांग्रेस से विधायक उनकी पत्नी भी उनकी विरोधी है ।कंकर मुंजारे ने कहा कि अगर वे मेरे घर में रहते हुए मेरे विरुद्ध प्रचार करेंगी तो मैं इसको सहन नहीं करूंगा। मेरी पत्नी मेरा घर छोड़कर चाहे कहीं भी रहे लेकिन कांग्रेस का प्रचार करते हुए मैं उन्हें अपने घर में नहीं रहने दूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी पत्नी घर नहीं छोड़ती है तो मैं घर छोड़कर कहीं और रहने लगूंगा। बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे की यह बयानबाजी बालाघाट लोकसभा के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

epmty
epmty
Top