राहुल गांधी ने शेयर किए भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े संस्मरण

राहुल गांधी ने शेयर किए भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े संस्मरण

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस महाधिवेशन में अपने संस्मरण कार्यकर्ताओं से साझा किए। कांग्रेस महाधिवेशन को सम्बोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने 4 महीने कन्याकुमारी से श्रीनगर तक भारत जोड़ो यात्रा की। जिसमें लाखों लोगों ने अपनी सहभागिता दी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पंजाब में एक मैकेनिक मिला जिसके अंदर कई सालों से दुख, दर्द परेशानियां थी।मैंने उस मैकेनिक से हाथ मिलाया और आभास हुआ कि हां उसके साथ कुछ गलत हुआ। वैसे ही लाखों किसानों से गले मिलते ही एक ट्रांसमिशन सा हो जाता था। शुरुआत में बोलने की जरूरत होती थी लेकिन धीरे-धीरे खुद ही समझ आने लगा।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं अपनी टीम के साथ केरल में बोट रेस के लिए बैठा तो वह तस्वीर काफी वायरल हुई। जिसमें मैं मुस्कुराते हुए नजर आया लेकिन मेरा दिल अंदर से रो रहा था क्योंकि कॉलेज के दौर की घुटने में लगी चोट का दर्द वापस आ गया था।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैंने यात्रा शुरू की तो दिमाग में विचार था कि मैं काफी फिट हूं।राहुल गाँधी ने कहा कि सोच रहा था कि मैं 10 से 15 किलोमीटर तो चल ही लेता हूं तो 20 से 25 किलोमीटर चलने में क्या ही दिक्कत होगी? फिर मेहनत करके मैं चला और शुरुआत के 10-15 दिन में मेरा अहंकार,घमंड सब गायब हो गया। क्यों? क्योंकि मुझे धरती मां से संदेश आया कन्याकुमारी से कश्मीर चलने निकल पड़े हो,तो अपने दिल और दिमाग में से अहंकार,घमंड मिटाओ नहीं तो मत चलो।मुझे यह बात माननी पड़ी क्योंकि मुझमें इतनी शक्ति नहीं थी कि मैं यह बात ना सुनूं ।

राहुल गांधी ने कहा कि पहले जब मैं किसान से मिलता था तो उसको अपना ज्ञान समझाने की कोशिश करता था। जितनी मुझे समझ होती थी लेकिन धीरे-धीरे मेरा बोलना बंद होता गया ,मेरी आवाज चुप होती गई। मैंने लोगों के साथ रहकर बहुत कुछ सीखा लोगों के दुख दर्द को महसूस किया, महिलाओं की आवाज को सुन पाया। यात्रा के दौरान पता चला कि हमारे देश के लोग आज भी कितने दुख दर्द में है और मैं उनकी मदद करना चाहता हूं।

Report By Tanushri Rajput

epmty
epmty
Top