कांग्रेस उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र जांच में निकला फर्जी

कांग्रेस उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र जांच में निकला फर्जी

नई दिल्ली। नामांकन के अंतिम दिन खेला करने वाली कांग्रेस उम्मीदवार का जाति प्रमाण पत्र जांच के दौरान फर्जी होना पाया गया है। जिसके चलते कांग्रेस कैंडिडेट की उम्मीदवारी पर अब तलवार लटक गई है। कांग्रेस कैंडिडेट ने इस मामले को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर पीठ का दरवाजा खटखटाया है।

बृहस्पतिवार को अधिकारियों द्वारा की जा रही नामांकन पत्रों की जांच के दौरान महाराष्ट्र की रामटेक लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर अपना नामांकन दाखिल करने वाली उम्मीदवार रश्मि बर्वे का जाति प्रमाण पत्र अवैध होना पाया गया है। कांग्रेस कैंडिडेट रश्मि बर्वे ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया था।

उन्हें लगभग 10 दिन पहले जिला जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उनसे उनके जाति प्रमाण पत्र की वैधता से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों की जानकारी मांगी गई थी। बृहस्पतिवार को एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि कांग्रेस कैंडिडेट के सभी दस्तावेजों की जांच के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि उनका जाति प्रमाण पत्र वैध नहीं है।

जाति प्रमाण पत्र को लेकर कांग्रेस कैंडिडेट रश्मि परवीन बृहस्पतिवार को तुरंत मुंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ का दरवाजा खटखटाते हुए स्थानीय जाति प्रमाण पत्र सत्यापन समिति के फैसले को चुनौती देते हुए इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। न्यायमूर्ति नितिन सांबरे एवं न्यायमूर्ति अभय मंत्री की पीठ ने अब इस मामले को लेकर सोमवार 1 अप्रैल को सुनवाई की तारीख निर्धारित की है।

epmty
epmty
Top