विधानसभा में भिड़े CM मान व विपक्षी बाजवा- हाथापाई की नौबत

विधानसभा में भिड़े CM मान व विपक्षी बाजवा- हाथापाई की नौबत

चंडीगढ़। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही हुए हंगामें के तहत मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान एवं विपक्षी नेता प्रताप सिंह बाजवा आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। जिसके चलते आम आदमी पार्टी एवं कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

दरअसल सोमवार को पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह संधवा को ताला और चाबी गिफ्ट में देते हुए कहा कि इसे सदन के बाहर लगा दीजिए जिससे विपक्ष बाहर नहीं निकाल पाए और यहां बैठकर सच को सुन सके। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण भी विपक्षी विधायकों ने पूरा नहीं होने दिया है, क्योंकि उसमें सब कुछ सच लिखा हुआ था।

उन्होंने कहा कि विपक्ष बहाना बनाकर भागने की कोशिश करेगा, लेकिन उन्हें भागने नहीं दिया जाए। इस पर बुरी तरह से भड़क उठे प्रताप सिंह बाजवा ने जब बोलना शुरू किया तो उनका माइक ऑन नहीं हुआ। इस पर मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान ने कहा कि एक और ताला दे देता हूं जिसे बाजवा के मुंह पर भी ताला लगा दिया जाए।

इसके बाद दोनों नेताओं के बीच शुरू हुई बहस ने इस कदर तूल पकड़ लिया कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। प्रताप सिंह बाजवा और भगवत सिंह मान ने दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी। इस पर बाजवा ने कहा कि भगवंत मान एक बार लोकसभा का चुनाव लड़कर देख ले उन्हें भी अपनी लोकप्रियता का अंदाजा लग जाएगा।

epmty
epmty
Top