वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए BSP सांसद ने अखिलेश को दी बद्दुआ

वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए BSP सांसद ने अखिलेश को दी बद्दुआ

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के सांसद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चिट्ठी लिखते हुए वादा खिलाफी का आरोप लगाकर कहा है कि उन्हें मेरी बद्दुआ जरूर लगेगी।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के सांसद श्याम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखी भावुक भरी चिट्ठी में सपा का टिकट नहीं मिलने पर अपना दुख जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। सांसद का कहना है कि अखिलेश यादव ने उनके साथ हुई कई मुलाकातों के दौरान जौनपुर से उन्हें लोकसभा चुनाव- 2024 लड़ाने का वादा किया था लेकिन जब टिकट देने का समय आया तो उनसे फोन पर बात करना भी मुनासिब नहीं हो सका।


बसपा सांसद ने लिखा है कि तीसरी मुलाकात में मैंने अखिलेश यादव से पूछ लिया कि क्या आपने जौनपुर से किसी अन्य को टिकट का आश्वासन दिया है? क्योंकि वह कहता फिर रहा है कि अध्यक्ष जी ने उसे लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा है तो आपने कहा था कि वह झूठ बोल रहा है।

सांसद ने लिखा है कि माननीय नेताजी मुलायम सिंह यादव आपके परिवार और आपसे इतने पुराने रिश्ते होने के बावजूद आपको ऐसा झूठा वायदा नहीं करना चाहिए था। दुआ की जगह किसी की बद्दुआ नहीं लेनी चाहिए थी। आप तो कह कर भूल गए लेकिन आपको यह तनिक भी एहसास नहीं होगा कि इतने दिनों से मैं कितने डिप्रेशन से होकर गुजर रहा हूं।

epmty
epmty
Top