क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायक का भाई व परिवार BJP में शामिल

क्रॉस वोटिंग करने वाले सपा विधायक का भाई व परिवार BJP में शामिल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में बड़ी तोड़फोड़ करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक के भाई और उनके परिवार के अन्य सदस्यों को पार्टी में शामिल करते हुए सभी को भगवाधारी दल की सदस्यता ग्रहण कराई है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी के भीतर एक बड़ी तोड़फोड़ करते हुए राज्यसभा इलेक्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले राकेश प्रताप सिंह के भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश कुमार सिंह को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है। सपा विधायक के भाई के परिवार के अन्य सदस्य भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

इनके अलावा मुसाफिरखाना के ब्लॉक प्रमुख पप्पू सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेश धोबी, जिला पंचायत सदस्य राम सकल पासी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमेठी शिवकली, नगर पालिका अध्यक्ष गौरीगंज राजपति देवी, ब्लॉक प्रमुख शाहगढ़ वंदना श्रीवास्तव, ब्लॉक प्रमुख शुकुल बाजार रहमतुल निशा, श्याम किशोर उर्फ कल्लू डॉक्टर तथा राम तिलक पाल ने भी समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

epmty
epmty
Top