BJP का वादा-हर महीने 200 यूनिट बिजली, 3 गैस सिलेंडर मुफ्त-ग्रेजूएट को

BJP का वादा-हर महीने 200 यूनिट बिजली, 3 गैस सिलेंडर मुफ्त-ग्रेजूएट को

बेंगलुरु। भारतीय जनता पार्टी की ओर से आगामी 10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र को जारी कर दिया है। प्रजा ध्वनि नाम से जारी किए गए इस घोषणापत्र में बीजेपी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का वादा करते हुए बीपीएल परिवारों को साल भर में 3 रसोई गैस सिलेंडर और राज्य के प्रत्येक परिवार को हर महीने 200 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का ऐलान किया है।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से कर्नाटक में आगामी 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने घोषणा पत्र प्रजा ध्वनि को जारी कर दिया है। आमतौर पर विपक्षी दलों की ओर से दी जाने वाली राहतों को मुफ्त की रेवड़ी बताने वाली भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य के बीपीएल परिवारों को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है।

यूनिफॉर्म सिविल कोड राज्य में लागू करने का वायदा भी बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड के मुताबिक भारत के हर नागरिक के लिए एक समान कानून चाहे वह किसी भी धर्म अथवा जाति का व्यक्ति हो लागू किया जायेगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र में हर परिवार को प्रत्येक महीने 200 यूनिट फ्री बिजली, प्रत्येक घर की महिला प्रमुख को हर महीने 2000 रूपये, राज्य के प्रत्येक ग्रेजुएट को हर महीने 3000 रूपये एवं डिप्लोमा होल्डर्स को 1500 रूपये देने का वादा घोषणा पत्र में किया गया है।

बीपीएल परिवार को हर महीने 10 किलो मुफ्त चावल देने का ऐलान भी बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में किया है। इसके अलावा कर्नाटक के भीतर बीजेपी की सरकार आने पर महिलाएं सरकारी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी।

epmty
epmty
Top