BJP की पहली लिस्ट ने बृजभूषण को हिलाया-कही पहलवानों..

BJP की पहली लिस्ट ने बृजभूषण को हिलाया-कही पहलवानों..

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की गई 51 उम्मीदवारों की लिस्ट में पिछले एक डेढ़ साल से पहलवानों के विरोध एवं आरोपी को लेकर चर्चित बृजभूषण शरण सिंह का नाम नहीं होने से राजनीतिक हलकों में सन्नाटा पसर गया है। इससे राजनीतिक गलियारों में बृजभूषण शरण सिंह को लेकर एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई है। समर्थकों को जहां अगली लिस्ट का इंतजार है तो राजनीति के जानकार इसे पहलवानों के विरोध का साइड इफेक्ट्स मान रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा 2024 के इलेक्शन को लेकर उत्तर प्रदेश में अपने 51 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करते हुए इसकी विधिवत लिस्ट भी जारी कर दी है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के चर्चित सांसद बृजभूषण शरण सिंह का नाम बीजेपी उम्मीदवारों की इस पहली सूची में नहीं है। पिछले तकरीबन एक डेढ़ साल से पहलवानों के विरोध एवं आरोपी को लेकर चारों तरफ से चर्चित भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का नाम लिस्ट में नहीं होने को लेकर अब पहलवान के राजनीतिक जीवन को लेकर अटकलें तेज हो गई है।

बृजभूषण शरण सिंह के समर्थको को जहां बीजेपी की अगली लिस्ट का इंतजार है वहीं कई जानकारों का कहना है कि पहलवानों के विरोध के साइड इफेक्ट्स के मददेनजर भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश के इस कद्दावर नेता को लेकर अभी कोई राय नहीं बन पाई है। बृजभूषण शरण सिंह पहली बार वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीतकर लोकसभा में पहुंचे थे। राजनीतिक गलियारों में अब इस बात को लेकर तेजी के साथ अटकलें लगाई जा रही है कि यदि बृजभूषण शरण सिंह का टिकट भारतीय जनता पार्टी की ओर से काट दिया जाता है तो फिर चर्चित संसद का अगला कदम क्या होगा?



epmty
epmty
Top