शामली में फिलहाल बीजेपी की हालत पतली

शामली में फिलहाल बीजेपी की हालत पतली

शामली। 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में शामली जनपद की तीनो सीटों पर फिलहाल भाजपा के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले पिछड़ रहे हैं। जनपद की हॉट सीट में शामिल थानाभवन विधानसभा सीट पर भाजपा के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा एवं शामली विधानसभा सीट पर बीजेपी के तेजेंद्र निर्वाल व कैराना में बीजेपी की मृगांका सिंह फिलहाल अपने प्रतिद्वंद्वियों से पिछड़े हुए हैं।

बृहस्पतिवार को 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में शुरुआती रुझान में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार थानाभवन, कैराना एवं शामली विधानसभा सीटों पर फिलहाल पिछड़े हुए हैं। शामली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के तेजेंद्र निर्वाल को जहां 11994 मात्र प्राप्त हुए हैं वही प्रसन्न चौधरी आरएलडी 14808 मत प्राप्त कर उन पर बढत बनाये हुए हैं। कांग्रेस के अयूब जंग अभी तक केवल 98 वोट प्राप्त कर सके हैं। बसपा के विजेंद्र मलिक को 778 वोट मिले हैं। थानाभवन विधानसभा सीट पर रालोद के उम्मीदवार अशरफ अली खान 8981 मतों के साथ आगे बने हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा 7294 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। बहुजन समाज पार्टी के जहीर मलिक केवल 441 वोट ही प्राप्त कर सके हैं। कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के नाहिद हसन 13486 और बीजेपी की मृगांका सिंह12515 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर हैं। सपा के नाहिद हसन अपनी प्रतिद्वंदी से आगे हैं।

epmty
epmty
Top