BJP MP बृजभूषण का नया दावा- छेड़छाड़ के वक्त मैं दिल्ली में ही नहीं था

BJP MP बृजभूषण का नया दावा- छेड़छाड़ के वक्त मैं दिल्ली में ही नहीं था

नई दिल्ली। महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के मामले में बुरी तरह से फंसे भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने आज बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जिस दिन यह छेड़छाड़ का मामला होना बताया जा रहा है, उस दिन मैं दिल्ली में ही नहीं था। लिहाजा इस मामले की विस्तृत जांच होनी चाहिए। सांसद के इस बड़े दावे के बाद अदालत ने अपने फैसले को 26 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश की केसरगंज लोकसभा सीट के सांसद एवं रेसलर फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पहुंचे और अदालत के सामने बड़ा दावा करते हुए कहा कि वर्ष 2022 की 7 सितंबर को जब राजधानी दिल्ली में महिला पहलवानों द्वारा छेड़छाड़ की घटना होना बताई जा रही है, उस दिन वह दिल्ली में ही नहीं थे। इसलिए इन आरोपों की विस्तृत जांच की जाए।

बृजभूषण शरण सिंह ने नया पैंतरा फेंकते हुए अदालत से सीडीआर की कॉपी भी मांगी है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आज यौन उत्पीड़न के मामले में आरोप तय करने के लिए अपना फैसला सुनाने वाली राउज एवेन्यू कोर्ट ने अब अपने फैसले को आगामी 26 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।

उधर पीड़ित महिला पहलवानों के वकीलों ने कहा है कि बृजभूषण शरण सिंह की आज ऐन मौके पर दी गई दलील मामले को लटकाने वाली है। बीजेपी सांसद आगे जांच की मांग इसलिए कर रहे हैं ताकि पूरी प्रक्रिया में देरी की जा सके।

epmty
epmty
Top