प्रवासी श्रमिकों को मिला किसानो का साथ, भाकियू ने संभाला मोर्चा

प्रवासी श्रमिकों को मिला किसानो  का साथ, भाकियू ने संभाला मोर्चा

मुजफ्फरनगर। बिजनौर दिल्ली रोड पर पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए चौधरी राकेश टिकैत, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चौधरी धर्मेन्द्र मलिक खुद सामने आए और उन्होंने जरुरतमंद मजदूरों की समस्याओं का समाधान कराया। उन्होंने जानसठ उपजिलाधिकारी से बात कर सूची बनवाकर बसों की व्यवस्था करायी और मजदूरो की साइकिल को भी बसों के ऊपर रखने की व्यवस्था करायी गयी। भारतीय किसान यूनियन महीनो से पलायन कर रहे श्रमिकों को खाना पानी व ट्रैक्टर से उनको आश्रय स्थल पहुँचाने व आर्थिक मदद तथा कपड़े चप्पल तक उपलब्ध करवा रहीं हैं।

लॉकडाउन के चलते उद्योग धंधे बंद होने मजदूरों का पलायन जारी है। मजदूर पैदल, साइकिल तथा ट्रकों में भरकर अपने घरों की तरफ पलायन कर रहा है। मजबूरी से भरी मजदूरों की सोशल मीडिया पर आ रही तस्वीरों से हर कोई विचलित है, हालांकि इन तस्वीरों के बीच भाकियू द्वारा जारी मदद से कुछ राहत भरी तस्वीरें भी सामने आई हैं।



भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने स्पष्ट तौर पर भाकियू के कार्यकर्ताओं को कहा है कि मजदूर जहाँ जहाँ सड़कों पर पैदल चल रहे हैं, वहां भाकियू कार्यकर्ता उनकी हर वह मदद करे जो उन्हे चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रशासन से बात चल रही है तथा पूरी कोशिश की जा रही है कि श्रमिक सड़कों पर पैदल न चलें, फिर भी मजबूरी में पैदल जा रहे श्रमिकों की मदद करने के लिए भाकियू कार्यकर्ता जगह-जगह श्रमिकों के लिए कैंप लगा रहे है तथा खाने पीने का सामान और कपड़े तक दे रहें हैं।

ऐसी ही तस्वीरें बिजनौर से सामने आई, पलायन कर रहे प्रवासी श्रमिकों के लिए चौधरी दिगंबर सिंह खुद सामने आए। उन्होंने जरुरतमंद मजदूरों को अपने हाथ से चप्पल पहनाई । ट्रैक्टर से पहुचाया साथ ही जरुरत का सामान भी उपलब्ध करवाया

बिजनौर क्षेत्र के गंगा किनारे खादर क्षेत्र में पंजाब व हरियाणा से मजदूरों के आने का सिलसिला लगातार चल रहा है मजदूर परिवार किसी तरह गंगा पार करके मंडावर खादर क्षेत्र में पहुंच रहे हैं थके हारे मजदूरों को खादर क्षेत्र के किसानों ने खाना खिला रहे हैं भाकियू के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने इस बारे में डीएम रमाकांत पांडेय से बात की डीएम ने बताया कि मजदूरों को बसों से रामपुर मुरादाबाद भिजवाया जा रहा है वहां से ट्रेन उन्हें लेकर जाएगी। भाकियू कार्यकर्ताओं ने जंगलो मे पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों को जिला मुख्यालय भिजवाया इनमे दर्जनो मजदूर बिहार गोरखपुर पडरौना देवरिया के थे जो कई बीस पहले पंजाब और हरियाणा से चले थे



चौधरी राकेश टिकैत के आह्वान के बाद चौधरी दिगंबर सिंह ने बताया कि मजदूरों की अब किसान मदद कर रहे हैं। प्रशासन के पास मजदूूरों को ले जाने के लिए वाहनों की कमी होने के कारण भाकियू के कार्यकर्ता मजदूरों को ट्रैक्टर ट्राली से दूसरे जिले की सीमा तक छोड़ रहे हैं वहां से दूसरे जिलों के कार्यकर्ता इन मजदूरों को आगे छोड़ेंगे।

चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा पलायन सियासत के चेहरे पर एक बदनुमा दाग है। नोटबंदी से लेकर लॉकडाउन तक मोदी शासन का प्रत्येक निर्णय गरीब वर्ग के लिए त्रासदीपूर्ण साबित हुआ है। नफ़रत की राजनीति भी चरम पर है। आज बेघर भटकते भूखे-प्यासे मौत को गले लगाते मजदूर बेमिसाल सरकार की गवाही दे रहे है । मजदूरों की मौत पर भी जश्न मनाने से नहीं चूक रहे है राजनीतिक दल। मजदूरों के दुखदाई पलायन पर सभी पार्टी वो चाहे पक्ष हो या विपक्ष सभी नेता मौन है, यह देश का दुर्भाग्य है

इस अवसर पर धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू,अतुल कुमार, राजवीर काकरान, अंकित कुमा,र दीपक तोमर, विनीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।


epmty
epmty
Top